Ek Mulaqat - Jubin
2
views
Lyrics
एक मुलाक़ात हो, तू मेरे पास हो ♪ एक मुलाक़ात हो, तू मेरे पास हो जीने की वज़ह तुम बनो, तुम बनो बन के तू रहबर मुझको मिला है तू मिल गया मैं मुक़म्मल हुआ एक मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी जीने के लिए हाँ, मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी ज़िन्दगी के लिए ♪ मैं तुझे चूम लूँ चाहत सी होती है पास तू जो रहे राहत सी होती है ♪ मैं तुझे चूम लूँ चाहत सी होती है पास तू जो रहे राहत सी होती है चल प्यार की नई शुरुआत हो कुछ ना कहें पर सारी बात हो बन के तू रहबर, मुझको मिला है तू मिल गया मैं मुक़म्मल हुआ एक मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी जीने के लिए हाँ, मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी ज़िन्दगी के लिए ♪ हर पल दिल में अधूरापन सा है भटके तनहा, बंजारा जीवन है ♪ हर पल दिल में अधूरापन सा है भटके तनहा, बंजारा जीवन है मैं हूँ क्या बस एक आधा आसमाँ? ना रख पाऊँ फ़ासला दरमियाँ बन के तू रहबर, मुझको मिला है तू मिल गया मैं मुक़म्मल हुआ एक मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी जीने के लिए हाँ, मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी ज़िन्दगी के लिए
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:13
- Key
- 8
- Tempo
- 90 BPM