Dil Lauta Do

Lyrics

जो हमसफ़र हम नहीं हैं तो यहीं पर छोड़ दो
 रहने दो सारे बहाने, मुझे आकर बोल दो
 हम ख़ुद ही जुदा हो जाएँगे, कह दो बस इतना तुम
 कह दो प्यार नहीं, चले जाएँगे
 दिल लौटा दो, दिल लौटा दो मेरा
 चले जाएँगे, चले जाएँगे
 ♪
 माना बड़ा मुश्किल है मेरा तुम्हें भूल जाना
 जितना कभी पास थे हम, उतना है अब दूर जाना
 जहाँ ख़ुशबू तुम्हारी ना आए, ना आएँ तेरी यादें
 कोई बता दो जगह, चले जाएँगे
 दिल लौटा दो मेरा
 चले जाएँगे, चले जाएँगे
 ♪
 ज़िंदगी ने साथ मेरे ऐसा मज़ाक किया है
 सुन के जिसे हम रोए और जहाँ हँसता है
 तेरा दिल ही बचा है पास मेरे, 'गर ये भी तुझे दे दिया
 होकर के तन्हा कहाँ जाएँगे?
 छोड़ के ये दुनिया चले जाएँगे
 दिल लौटा दो, दिल लौटा दो मेरा
 चले जाएँगे, चले जाएँगे
 ♪
 छोड़ के ये दुनिया चले जाएँगे
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:02
Key
2
Tempo
101 BPM

Share

More Songs by Jubin Nautiyal

Albums by Jubin Nautiyal

Similar Songs