Bewafa Tera Muskurana
2
views
Lyrics
मुझ से टकरा गए बाद मुद्दत के वो मुझ से टकरा गए बाद मुद्दत के वो और पहले के जैसा नशा छा गया जिसको दफ़ना के रखा था दिल में कहीं फिर मेरे सामने वो समाँ छा गया आँख तिरछी हुई, लब हिले इस तरह ख़ुद-ब-ख़ुद मेरे होंठों पे शेर आ गया बेवफ़ा तेरा, हाँ, बेवफ़ा तेरा बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है ज़ख़्म तूने जो मुझ को दिए हैं दर्द अब तक गया ही नहीं है ♪ तेरी तस्वीर मैंने जला दी अपनी तक़दीर ख़ुद ही मिटा दी तू मुझे जब कभी याद आया दिल ने १००-१०० दफ़ा बद-दुआ दी ख़ाब से भी तुझे बेदखल कर दिया छोड़ के मैं तुझे बड़ी दूर आ गया बेवफ़ा होंगे, बेवफ़ा होंगे लाखों-हज़ारों कोई कम-ज़र्फ़ तुझ सा नहीं है दिल को अब मेरे होश आ गया है पहले जैसा शराबी नहीं है बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है ♪ मोहब्बत के तराज़ू में वफ़ा कमज़ोर थी तेरी अँधेरों से तुम्हारे बच सकी ना रोशनी मेरी जिसे माना ख़ुदा मैंने, उसी ने दिल मेरा तोड़ा मुझे धोखा दिया ऐसा, कहीं का भी नहीं छोड़ा फिर कभी ना किसी से लगाऊँगा दिल ये सबक़ मुझ को लुटने के बाद आ गया बेवफ़ा मेरा, हाँ, बेवफ़ा मेरा बेवफ़ा मेरा क़ातिल है तू, ये तुझ को अब तक पता ही नहीं है ये भी सच है कि ये बात मैंने तुझ को अब तक बताई नहीं है बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:25
- Key
- 1
- Tempo
- 99 BPM