Zindagi Ki Goud Mein

7 views

Lyrics

ज़िंदगी की गोद में मद्धम झूल रहे हम
 बेहतरी के शोर में शामिल १०० तरह के रंग
 हंगामे यहाँ, यहीं सरगम
 शाम-ओ-सुबह एक नया मौसम
 हम लोगों से मिल के सीखे वफ़ा और मरहम
 दिल्लगी के सोज़ में ज़ाया प्यार का मौसम
 ♪
 बचपन की आँखों ने जवानी को चाहा
 और चाहतों में चूर जवाँ हम हो गए
 एक हादसा दिल के क़रीब क्या आया
 उस हादसे में डूब कहाँ हम खो गए?
 कहाँ हम खो गए?
 कहाँ हम खो गए?
 ये क्या हम हो गए?
 कितने भी पूरे हों अरमाँ
 आख़िर ग़म रह ही जाते हैं
 हम गिनतियों में भी तन्हा
 आख़िर हम क्या ही चाहते हैं?
 उठें आँखों से पर्दे और जाग जाएँ हम
 खुद को डराने से अब बाज़ ना आएँ हम
 मोहलत है थोड़ी सी तो राज़ गाएँ हम
 हम ज़िंदगी की गोद में मद्धम झूल...
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:36
Key
6
Tempo
80 BPM

Share

More Songs by Dream Note

Albums by Dream Note

Similar Songs