Jungli Sher

Lyrics

सुनेगा शेर लोग की कहानी
 सुनेगा क्या (सुनेगा क्या)
 शेर लोग की कहानी
 हाँ
 Sez on the beat
 
 चल सुन ले
 This is my story (This is my story)
 छोटा सा मैं लड़का
 छोटी चीज़ो पे मैं भड़का
 मेरे दाल में नहीं था तड़का
 घर पे बाप के रोज़ का लफड़ा
 दफना मुश्किलों को मेरी माँ के कमाई ने
 बाप वाला रोले निभाया मेरे भाई ने
 तैरना सीखा खाई में
 इसीलिए शब्दों में गहराई है
 ज़िन्दगी तोह एक लड़ाई है
 जो पैसो में समायी है
 खोटी पतली तू मारी पिके liquor वाली दाई है
 इधर जिगर वाली दाई है
 तेरी टिपर वाली दाई है
 जो दीखता है वो बिकता है
 समझदार हो तोह टिकता है
 पैसा हो तोह लाला शिक्षा है
 उम्मीद गरीबों का रिक्शा है
 जो अमीर लेके निकला है
 इस जिस्मों के समंदर में
 सिकंदर वो जो जीता हैं
 दिलो को बीटा अंदर से
 छुटकारा पाओगे झंझट से
 म्हणत और थोड़ी मन्नत से
 थकान और थोड़ी किस्मत से
 पर मोती बनते कंकड़ से
 आर्मी होगी जन्नत में
 हम पले जहा तू मट्टी ले
 इस जंगल की कहानी में
 खिलाडी मेरे जंगली है
 खिलाडी मेरे जंगली है
 खिलाडी मेरे जंगली है
 इस जंगल की कहानी में
 खिलाडी मेरे जंगली है
 खिलाडी मेरे जंगली है
 खिलाडी मेरे जंगली है
 इस जंगल की कहानी में
 खिलाडी मेरे जंगली है
 उप्पर निकले तेरे निचे से
 बातें करते पीछे से
 Beef की बातें
 गरम गरम सालियों से हम सीख देते
 इन् कौ वो के बीच हम चील से थे
 पत्ते वाटते पीस ते थे
 पैसे उसके fees के थे
 भीक देते ज्ञान तुझे इन् गलियों की
 इन् छोटी खिलती परियों की
 भूके सोते जो गलियों में (इन् गलियों में)
 उन् उलटी सीधी जालियों की
 मज़बूरी थी उन् घड़ियों की
 आंसू भरे इन् नदियों में (नदियों में)
 तोह अटक, मेरे कान के बीच में सटक
 तेरे कान के निचे पटक, दूंगा गाओं के बीचमे
 हाँ
 तोह चमक अपने काम के रीत में
 झपक लेके टपक लेके सबक लेने से अच्छा है
 फलक समाज के चमक धमक के
 रमज़ वामाज़ से वातना है
 कामयाबी के नशे को चकना है
 ईमानदारी की सीडी से चढ़ना है
 दुर्घटना है वो तोह बचपन से ही घट रही है
 इस जंगल की कहानी में
 खिलाडी मेरे जंगली है क्या?
 खिलाडी मेरे जंगली है
 खिलाडी मेरे जंगली है
 इस जंगल की कहानी में
 खिलाडी मेरे जंगली है
 खिलाडी मेरे जंगली है
 खिलाडी मेरे जंगली है
 इस जंगल की कहानी में
 खिलाडी मेरे जंगली है
 हाँ
 खिलाडी मेरे जंगली है
 खिलाडी मेरे जंगली है
 इस जंगल की कहानी में
 खिलाडी मेरे जंगली है
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:06
Tempo
166 BPM

Share

More Songs by DIVINE

Albums by DIVINE

Similar Songs