Kisi Din Banoongi Main

2 views

Lyrics

किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी
 ज़रा फिर से कहना
 किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी
 ज़रा फिर से कहना
 बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
 ज़रा फिर से कहना
 अभी तो मिले हो अभी तुम ना जाना
 की दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना
 हो ज़रा फिर से कहना
 किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी
 ज़रा फिर से कहना
 झुकी झुकी नज़र तेरी कमाल कर गयी
 उठी जो एक बार, सौ सवाल कर गयी
 झुकी झुकी नज़र तेरी कमाल कर गयी
 उठी जो एक बार, सौ सवाल कर गयी
 मेरी जवां धड़कनों में तेरी प्यास थी
 लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी
 तस्वीर तेरी दिलबर मैं दिल में उतारूंगा
 उलझे-उलझे तेरे गेसुओं को संवारूँगा
 ज़रा फिर से कहना
 किसी दिन बनूँगी तू राजा की रानी
 ज़रा फिर से कहना
 बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
 ज़रा फिर से कहना
 अभी तो मिले हो अभी तुम ना जाना
 की मैं बन गया हूँ तुम्हारा दीवाना
 ज़रा फिर से कहना
 किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी
 ज़रा फिर से कहना
 तू फूल है चमन का मैं काली बहार की
 मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की
 तू फूल है चमन का मैं काली बहार की
 मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की
 तू इश्क़ की जुबान हुस्न का बयान है
 तू जान नशीन जान-ए-जान तू मेरी जान है
 तारीफ ना कर इतनी मैं होश गँवा बैठूं
 ऐसा ना हो चाहत में दुनिया भुला बैठूं
 ज़रा फिर से कहना
 किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी
 ज़रा फिर से कहना
 बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
 ज़रा फिर से कहना
 अभी तो मिले हो अभी तुम ना जाना
 की दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना
 हो ज़रा फिर से कहना
 किसी दिन बनूँगी तू राजा की रानी
 ज़रा फिर से कहना
 बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
 ज़रा फिर से कहना
 ज़रा फिर से कहना
 ज़रा फिर से कहना

Audio Features

Song Details

Duration
07:18
Key
7
Tempo
89 BPM

Share

More Songs by Alka Yagnik

Albums by Alka Yagnik

Similar Songs