Kasam Khake Kaho

Lyrics

क़सम खा के कहो, मुस्कुरा के कहो
 दिल लगा के कहो, पास आ के कहो
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 शरमा के कहो, बलखा के कहो
 "हाँ" कहो, "ना" कहो, बस कहती रहो
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 ♪
 एक अजब सी दिल में हसरत होती है तुमको देख के
 चाहे तुमको दिल में चाहत होती है तुमको देख के
 हमें प्यार करो, इक़रार करो, साँसों में बसा के रख लो
 तुम शाम-ओ-सहर दीदार करो, ख़्वाबों में छुपा के रख लो
 नज़र झुका के कहो, पलक उठा के कहो
 "हाँ" कहो, "ना" कहो, बस कहती रहो
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 ♪
 एक बेचैनी सी होती है अब तो तेरे नाम से
 इश्क़ हुआ जब से, ना गुज़रा इक लम्हा आराम से
 क्या हाल हुआ चाहत में, सनम, मुश्किल है तुमसे कुछ कहना
 है तुमको क़सम, महबूब, कभी आँखों से दूर ना रहना
 इतरा के कहो, झिलमिला के कहो
 "हाँ" कहो, "ना" कहो, बस कहती रहो
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 क़सम खा के कहो, मुस्कुरा के कहो
 "हाँ" कहो, "ना" कहो, पास आ के कहो
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 तुमको हमसे प्यार है, तुमको हमसे प्यार है
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:53
Key
9
Tempo
114 BPM

Share

More Songs by Alka Yagnik

Albums by Alka Yagnik

Similar Songs