Kahin Mujhe Pyar Hua Toh Nahin

2 views

Lyrics

तुझे ना देखू तो चैन मुझे आता नही है
 एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही है
 तुझे ना देखू तो चैन मुझे आता नही है
 एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 दिल होके जुदा तुझसे रह पाता नही है
 कोई भी मेरे दिल को समझाता नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 तुझे ना देखू तो चैन मुझे आता नही है
 एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही है
 जागी जागी सौ सोये सोये जागून
 मिलने की तुझसे दुआए मागू
 तनहा गुज़रते नही ये मेरे दिन
 अच्छि न लगे यह दुनिया तेरे बिन
 मीठी मीठी ठंडी ठंडी आहे भरू
 बैठे बैठे तेरा इंतज़ार करू, इंतज़ार करू
 ऐसे मे कोई मुझको बहलाता नही है
 ऐसे मे कोई मुझको बहलाता नही है
 तुझे ना देखू तो चैन मुझे आता नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 तुझे ना देखू तो चैन मुझे आता नही है
 एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही है
 यादे तेरी तेरा ही ख़याल रहे
 दर्द सताए बुरा हाल रहे
 ऐसा पहले तो कभी भी ना हुआ
 कैसे तुने मेरी धड़कन को छुआ
 पल पल दिल बेक़रार रहे
 मुझे बस तेरा इंतज़ार रहे, इंतज़ार रहे
 उलझान ये मेरी कोई सुलझाता नही है
 उलझान ये मेरी कोई सुलझाता नही है
 एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 दिल होके जुदा तुझसे रह पाता नही है
 कोई भी मेरे दिल को समझाता नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है
 कही मुझे प्यार हुआ तो नही है

Audio Features

Song Details

Duration
07:03
Key
7
Tempo
84 BPM

Share

More Songs by Alka Yagnik

Albums by Alka Yagnik

Similar Songs