Jo Bhi Kasmein

Lyrics

जो भी कसमें खायी थीं हमने
 वादा किया था जो मिल के
 तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
 क्या तुम्हें याद है
 क्या तुम्हें याद है
 क्या तुम्हें याद है
 दिन वो बड़े हसीन थे
 रातें भी ख़ुशनसीब थीं
 तूने ही जीवन में
 लाया था मेरे सवेरा
 क्या तुम्हें याद है
 क्या तुम्हें याद है
 क्या तुम्हें याद है
 ♪
 जागे-जागे रहते थे
 खोये-खोये रहते थे
 करते थे प्यार की बातें
 कभी तन्हाई में
 कभी पुरवाई में
 होती थीं रोज़ मुलाकातें
 तेरी इन बाहों में
 तेरी पनाहों में
 मैंने हर लम्हा गुज़ारा
 तेरे इस चेहरे को
 चाँद सुनहरे को
 मैंने तो जिगर में उतारा
 कितने तेरे क़रीब था
 मैं तो तेरा नसीब था
 होंठों पे रहता था
 हर वक्त बस नाम तेरा
 क्या तुम्हें याद है
 हाँ मुझे याद है
 हाँ मुझे याद है
 ♪
 दिन के उजालों में
 ख़्वाबों-ख्यालों में
 मैंने तुझे पल-पल देखा
 मेरी ज़िन्दगानी तू
 मेरी कहानी तू
 तू है मेरे हाथों की रेखा
 मैंने तुझे चाहा तो
 अपना बनाया तो
 तूने मुझे दिल में बसाया
 प्यार के रंगों से
 बहकी उमंगों से
 तूने मेरा सपना सजाया
 तेरे लबों को चूम के
 बाहों में तेरी झूम के
 मैंने बसाया था
 आँखों में तेरे बसेरा
 क्या तुम्हें याद है
 हाँ मुझे याद है
 हाँ मुझे याद है
 जो भी कसमें
 खायी थीं हमने
 वादा किया था जो मिल के
 तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
 क्या तुम्हें याद है
 हाँ मुझे याद है
 हाँ मुझे याद है
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:39
Key
9
Tempo
108 BPM

Share

More Songs by Alka Yagnik

Albums by Alka Yagnik

Similar Songs