Hai Mera Dil (From "Josh")
8
views
Lyrics
कितना प्यारा है ये प्यार, प्यारा-प्यारा हुआ है पहली बार, होता है एक बार फिर ना होगा ये दोबारा ♪ हाय, मेरा दिल चुरा के ले गया चुराने वाला मेरा क़ातिल ♪ हाय, मेरा दिल चुरा के ले गई चुराने वाली मेरी क़ातिल ♪ ये दिल तुझ पे आया है, आते-आते दर्द-ए-दिल तो जाता है, जाते-जाते जागे हैं, सोए हैं, हम दोनों खोए हैं कैसी तनहाई है, मस्ती सी छाई है ये मौसम है प्यार के क़ाबिल हाय, मेरा दिल चुरा के ले गया चुराने वाला मेरा क़ातिल ♪ अब तो काटे ना कटें प्यासी रातें कुछ-कुछ होता है सुन के ऐसी बातें बेचैनी सहने दे, पलकों में रहने दे तेरी बाँहों में है, तेरी राहों में है जान-ए-जानाँ, मेरी मंज़िल हाय, मेरा दिल चुरा के ले गई चुराने वाली मेरी क़ातिल हाय, मेरा दिल चुरा के ले गया चुराने वाला मेरा क़ातिल कितना प्यारा है ये प्यार, प्यारा-प्यारा हुआ है पहली बार, होता है एक बार फिर ना होगा ये दोबारा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:10
- Key
- 5
- Tempo
- 90 BPM