Dil Kehta Hai (From "Akele Hum Akele Tum")
2
views
Lyrics
दिल कहता है, "चल, उनसे मिल" उठते हैं क़दम, रुक जाते हैं दिल हम को कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते हैं ♪ दिल कहता है, "चल, उनसे मिल" उठते हैं क़दम, रुक जाते हैं दिल हम को कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते हैं ♪ हम जब से हैं जुदा, ऐ मेरे हमनशीं यूँ देखो तो मेरे दामन में क्या नहीं दौलत का चाँद है, शोहरत की चाँदनी मगर तुम्हें खो के लगे है मुझे ऐसा कि तुम नहीं तो कुछ भी नहीं तुम क्या जानो, अब हम कितना दिल ही दिल में पछताते हैं दिल हम को कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते हैं ♪ वो दिन थे क्या हसीं, दोनों थे साथ में और बाँहें आप की थीं मेरे हाथ में तुम ही तुम थे, सनम, मेरे दिन-रात में पर इतनी बुलंदी पे तुम हो, मेरी जाँ आए ना दामन अब हाथ में पाना तुम को मुमकिन ही नहीं सोचें भी तो हम घबराते हैं दिल हम को कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते हैं दिल कहता है, "चल, उनसे मिल" उठते हैं क़दम, रुक जाते हैं उठते हैं क़दम, रुक जाते हैं उठते हैं क़दम, रुक जाते हैं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:55
- Key
- 4
- Tempo
- 80 BPM
Share
More Songs by Alka Yagnik
Albums by Alka Yagnik
Similar Songs
Aa Kahin Dur Chale (From "Laawaris")
Alka Yagnik
Aap Mujhe Achche Lagne Lage - Aap Mujhe Achche Lagne Lage / Soundtrack Version
Alka Yagnik
Aaye Ho Meri Zindagi Mein - Female Version
Alka Yagnik
Bahut Jatate Ho Pyar (From "Aadmi Khilona Hai")
Alka Yagnik
Chura Ke Dil Mera (From "Main Khiladi Tu Anari")
Alka Yagnik
Kitna Pyaara Tujhe Rabne Banaya
Alka Yagnik