Choli Ke Peeche

Lyrics

चोली के पीछे क्या है? चोली के पीछे
 चोली के पीछे क्या है? चोली के पीछे
 चुनरी के नीचे क्या है? चुनरी के नीचे
 हो, चोली में दिल है मेरा, चुनरी में दिल है मेरा
 चोली में दिल है मेरा, चुनरी में दिल है मेरा
 ये दिल मैं दूँगी मेरे यार को, प्यार को (आह)
 ♪
 अरे, लाखों दीवाने तेरे, लाखों दीवाने
 आशिक़ पुराने तेरे, आशिक़ पुराने
 हो, आशिक़ मिला ना ऐसा (hmm), मेरी पसंद जैसा (hmm)
 बे-दिल शहर ये कैसा, क्या करूँ? क्या करूँ? (हाय)
 ♪
 रेशम का लहँगा मेरा, रेशम का लहँगा
 लहँगा है महँगा मेरा, लहँगा है महँगा
 लहँगा उठा के चलूँ, घुँघट गिरा के चलूँ
 क्या-क्या बचा के चलूँ, राम जी, राम जी (हाय)
 ♪
 अरे, इसको बचा लो, बाबु, इसको बचा लो
 दिल में छुपा लो, बाबु, दिल में छुपा लो
 हो, आशिक़ पड़े हैं पीछे (ओ-हो)
 कोई इधर को खींचे (mm-hm), कोई ऊधर को खींचे, क्या करूँ? क्या करूँ? (हाय)
 ♪
 हाय, शादी करा दो मेरी (ओ-हो), शादी करा दो (mm-hm)
 डोली सजा दो मेरी, डोली सजा दो (ओ-हो)
 सौतन बना ना जाए, जोगन बना ना जाए
 जोगन सहा ना जाए, करू करूँ? करू करूँ? (हाय, छोरी)
 ♪
 अरे, लड़की हो कैसी? बोलो, लड़की हो कैसी?
 लड़का हो कैसा? बोलो, लड़का हो कैसा?
 ओ, लड़की हो मेरे जैसी (आ-हा), लड़का हो तेरे जैसा (क्या बात!)
 आए मज़ा फिर कैसा प्यार का, प्यार का (वाह!)
 ♪
 हो, झुमरी का झुमरू बन जा, झुमरी का झुमरू
 पायल का घुँगरू बन जा, पायल का घुँगरू
 मेरी सलामी कर ले, मेरी ग़ुलामी कर ले
 होगा, तू होगा कोई बादशाह, बादशाह (अरे, जा)
 ♪
 बाली उमरिया मेरी, बाली उमरिया
 सूनी सजरिया मेरी, सूनी सजरिया
 मेरे सपनों के राजा, जल्दी से वापस आजा (आह)
 सोती हूँ मैं दरवाजा खोल के, खोल के (आह)
 ♪
 बेगम बग़ैर बादशाह किस काम का
 बादशाह बग़ैर बागम किस काम की
 तेरे मर्ज़ी तू जाने, मेरी मर्ज़ी मैं जानूँ
 मैंने जवानी तेरे नाम की, नाम की (ओ, छोरी)
 चोली के पीछे क्या है? चोली के पीछे
 चोली के पीछे क्या है? चोली के पीछे
 चुनरी के नीचे क्या है? चुनरी के नीचे
 हो, चोली में दिल है मेरा (ओ-हो), चुनरी में दिल है मेरा (वाह-वाह!)
 चोली में दिल है मेरा (mm-hmm), चुनरी में दिल है मेरा (आ-हा)
 ये दिल मैं दूँगी मेरे यार को, प्यार को (फुर्र...)
 चोली में दिल है मेरा, चुनरी में दिल है मेरा
 चोली में दिल है मेरा, चुनरी में दिल है मेरा
 हो (चोली में दिल है मेरा)
 हो (चुनरी में दिल है मेरा)
 हो (चोली में दिल है मेरा)
 हो (चुनरी में दिल है मेरा)
 दिल (चोली में दिल है मेरा)
 दिल (चुनरी में दिल है मेरा)
 दिल (चोली में दिल है मेरा)
 दिल (चुनरी में दिल है मेरा)
 

Audio Features

Song Details

Duration
08:39
Tempo
99 BPM

Share

More Songs by Alka Yagnik

Albums by Alka Yagnik

Similar Songs